प्रश्न : वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?
(A) जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट(B) जस्टिस इन्द्रजीत महांति
(C) जस्टिस विवेक अग्रवाल
(D) जस्टिस पीवी संजय कुमार
सही उत्तर : इन्द्रजीत महांति
बॉम्बे हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश इंद्रजीत महांती को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश 3 अक्टूबर 2019 को नियुक्त किया गया है। वह राजस्थान राज्य के 37वें मुख्य न्यायाधीश बनें। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट का स्थान लिया। एस रविन्द्र भट्ट के सुप्रीम कोर्ट जाने से यह पद खाली हुआ था।
जस्टिस इंद्रजीत महांती का जन्म 11 नवंबर, 1960 को उड़ीसा के कटक में हुआ। उन्होंने पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से स्कूली शिक्षा लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की। उसके बाद इंग्लैंड के केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया। वे 1989 से 2006 तक उड़ीसा बार काउंसिल के सदस्य रहे और 30 मार्च 2006 को उड़ीसा हाई कोर्ट में जज बने। महांती 14 नवंबर 2018 को बॉम्बे हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए।
जस्टिस इंद्रजीत महांती का जन्म 11 नवंबर, 1960 को उड़ीसा के कटक में हुआ। उन्होंने पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से स्कूली शिक्षा लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की। उसके बाद इंग्लैंड के केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया। वे 1989 से 2006 तक उड़ीसा बार काउंसिल के सदस्य रहे और 30 मार्च 2006 को उड़ीसा हाई कोर्ट में जज बने। महांती 14 नवंबर 2018 को बॉम्बे हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए।
जस्टिस इन्द्रजीत महंती का राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश बनने का सफर
– सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र सरकार की मंजूरी
– केन्द्र की मंजूरी के साथ ही राष्ट्रपति भवन से जारी हुए नियुक्ति वारण्ट
– उड़ीसा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश है जस्टिस महांति
– वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में कार्यरत है जस्टिस महांति
– 11 नवंबर 1960 को उड़ीसा के कटक में हुआ था जन्म
– पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुई प्राथमिक शिक्षा
– दिल्ली विश्वविद्यालय से है विधि में स्नातक
– कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री की हासिल
– 1984 में उड़ीसा बार काउंसिल में किया पंजीकरण
– 1984 से 1989 तक अपने पिता के अधीन की वकालात
– पिता के निधन के बाद 1989 में शुरू की खुद की वकालात
– कॉमर्शियल लॉ, आर्बिट्रेशन, टेक्सेशन, सिविल एण्ड क्रिमिनल
– रिट और सर्विस लॉ के रहे है विशेषज्ञ
– वकील के रूप में उड़ीसा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में करते रहे प्रेक्टिस
– लंदन में कई आरबिट्रेशन के मामलो में कर चुके रेगुलर पैरवी
– 1989 से 2996 तक रहे उड़ीसा बार कॉउसिल के सदस्य
– 1998 से 2003 तक रहे बीसीआई में उड़ीसा के प्रतिनिधी सदस्य
– 2003 में बॉर काउंसिल आफ इंडिया ट्रस्ट के रहे मैनेजिंग ट्रस्टी
– कई संस्थाओं की गर्वनिंग बॉडी में रहे बोर्ड आफ मेंबर्स भी
– NLU बैंगलोर 2002 से 2003, NALSAR हैदराबाद 2000 से 2002
– माउंट हर्मन स्कूल दार्जिलिंग 1997 से 1999
– 2002 से 2006 तक रहे लारेंस स्कूल उटी के सदस्य भी
– उड़ीसा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ साथ
– सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के है आजीवन सदस्य
बता दे कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस रविन्द्र की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के नए सीजे के लिए जस्टिस इन्द्रजीत महांति की सिफारिश की थी। केन्द्र की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्ति वारण्ट जारी करते हुए जस्टिस इन्द्रजीत महांति को राजस्थान का 37 वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुए कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस महंती के नाम पर मुहर लगायी थी। जस्टिस महांति देश के उन चुनिंदा जजो में शामिल है जिनकी ख्याती उनके वकालात के साथ सामाजिक सेवाओं के लिए भी जानी जाती है।
– सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र सरकार की मंजूरी
– केन्द्र की मंजूरी के साथ ही राष्ट्रपति भवन से जारी हुए नियुक्ति वारण्ट
– उड़ीसा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश है जस्टिस महांति
– वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में कार्यरत है जस्टिस महांति
– 11 नवंबर 1960 को उड़ीसा के कटक में हुआ था जन्म
– पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुई प्राथमिक शिक्षा
– दिल्ली विश्वविद्यालय से है विधि में स्नातक
– कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री की हासिल
– 1984 में उड़ीसा बार काउंसिल में किया पंजीकरण
– 1984 से 1989 तक अपने पिता के अधीन की वकालात
– पिता के निधन के बाद 1989 में शुरू की खुद की वकालात
– कॉमर्शियल लॉ, आर्बिट्रेशन, टेक्सेशन, सिविल एण्ड क्रिमिनल
– रिट और सर्विस लॉ के रहे है विशेषज्ञ
– वकील के रूप में उड़ीसा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में करते रहे प्रेक्टिस
– लंदन में कई आरबिट्रेशन के मामलो में कर चुके रेगुलर पैरवी
– 1989 से 2996 तक रहे उड़ीसा बार कॉउसिल के सदस्य
– 1998 से 2003 तक रहे बीसीआई में उड़ीसा के प्रतिनिधी सदस्य
– 2003 में बॉर काउंसिल आफ इंडिया ट्रस्ट के रहे मैनेजिंग ट्रस्टी
– कई संस्थाओं की गर्वनिंग बॉडी में रहे बोर्ड आफ मेंबर्स भी
– NLU बैंगलोर 2002 से 2003, NALSAR हैदराबाद 2000 से 2002
– माउंट हर्मन स्कूल दार्जिलिंग 1997 से 1999
– 2002 से 2006 तक रहे लारेंस स्कूल उटी के सदस्य भी
– उड़ीसा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ साथ
– सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के है आजीवन सदस्य
बता दे कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस रविन्द्र की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के नए सीजे के लिए जस्टिस इन्द्रजीत महांति की सिफारिश की थी। केन्द्र की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नियुक्ति वारण्ट जारी करते हुए जस्टिस इन्द्रजीत महांति को राजस्थान का 37 वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुए कॉलेजियम की बैठक में जस्टिस महंती के नाम पर मुहर लगायी थी। जस्टिस महांति देश के उन चुनिंदा जजो में शामिल है जिनकी ख्याती उनके वकालात के साथ सामाजिक सेवाओं के लिए भी जानी जाती है।
No comments:
Post a Comment