Welcome to EXAM GK 24

India's most liked website on GK (General Knowledge), General   Awareness & Current Affairs for UPSC, SSC, Banking, IAS, CLAT, IBPS  Competitive Examinations and Model Papers of all competitive exam, General Knowledge Quiz Questions and Answers for Competitive Exam. and Computer Knowledge

Showing posts with label सामान्य हिन्दी व्याकरण. Show all posts
Showing posts with label सामान्य हिन्दी व्याकरण. Show all posts

Monday 4 June 2018

Special Hindi Grammar in PDF for upcoming UP Police exam etc

June 04, 2018 1
Hindi Grammar in PDF 




Hello Students,  Examgk24 पर आपका एक बार फिर से स्वागत है मुझे आशा है आप सभी अच्छे होंगे. दोस्तो जैसा की आप सभी जानते हैं की हम यहाँ रोजाना Study Material अपलोड करते हैं. आज भी हम आप सभी के लिए  Hindi Grammar in PDF   लेकर आये हैं. अगर आप  students हैं और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो ये Hindi Grammar in PDF   आप सभी के बहुत उपयोगी है....

Click here to download now 

  1. Hindi Grammar - Click to download



  1. 1. Hindi Spacial - Click to download for upcoming UP Police 


  1. 2. Hindi Sahitya Note by Ved study 








4. Rachnakar or Unki rachanaye - Click here to download now 

Tuesday 1 May 2018

Hindi Vyakaran

May 01, 2018 0
Hindi Vyakaran

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की प्रतियोगी परीक्षाओं में यहाँ से प्रश्न अवश्य पुछा जाता है| दोस्तों जो छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ओ सभी इस Notes को डाउनलोड कर के एक बार अवश्य पढने और इसे अच्छे से याद करें| आप सभी इस PDF Notes को नीचे बटन पर क्लिक कर के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

Click here to download Hindi Vyakaran 


हिन्दी साहित्य का इतिहास

May 01, 2018 0
हिन्दी साहित्य का इतिहास 

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की प्रतियोगी परीक्षाओं में यहाँ से प्रश्न अवश्य पुछा जाता है| दोस्तों जो छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ओ सभी इस Notes को डाउनलोड कर के एक बार अवश्य पढने और इसे अच्छे से याद करें| आप सभी इस PDF Notes को नीचे बटन पर क्लिक कर के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|


हिन्दी साहित्य पर यदि समुचित परिप्रेक्ष्य में विचार किया जाए तो स्पष्ट होता है कि हिन्दी साहित्य का इतिहास अत्यंत विस्तृत व प्राचीन है। सुप्रसिद्ध भाषा वैज्ञानिक डॉ० हरदेव बाहरी के शब्दों में, हिन्दी साहित्य का इतिहास वस्तुतः वैदिक काल से आरम्भ होता है। यह कहना ही ठीक होगा कि वैदिक भाषा ही हिन्दी है। इस भाषा का दुर्भाग्य रहा है कि युग-युग में इसका नाम परिवर्तित होता रहा है। कभी 'वैदिक', कभी 'संस्कृत', कभी 'प्राकृत', कभी 'अपभ्रंश' और अब - हिन्दी[1] आलोचक कह सकते हैं कि 'वैदिक संस्कृत' और 'हिन्दी' में तो जमीन-आसमान का अन्तर है। पर ध्यान देने योग्य है कि हिब्रूरूसीचीनीजर्मन और तमिल आदि जिन भाषाओं को 'बहुत पुरानी' बताया जाता है, उनके भी प्राचीन और वर्तमान रूपों में जमीन-आसमान का अन्तर है; पर लोगों ने उन भाषाओं के नाम नहीं बदले और उनके परिवर्तित स्वरूपों को 'प्राचीन', 'मध्यकालीन', 'आधुनिक' आदि कहा गया, जबकि 'हिन्दी' के सन्दर्भ में प्रत्येक युग की भाषा का नया नाम रखा जाता रहा।[2]
हिन्दी भाषा के उद्भव और विकास के सम्बन्ध में प्रचलित धारणाओं पर विचार करते समय हमारे सामने हिन्दी भाषा की उत्पत्ति का प्रश्न दसवीं शताब्दी के आसपास की प्राकृताभास भाषा तथा अपभ्रंश भाषाओं की ओर जाता है। अपभ्रंश शब्द की व्युत्पत्ति और जैन रचनाकारों की अपभ्रंश कृतियों का हिन्दी से सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जो तर्क और प्रमाण हिन्दी साहित्य के इतिहास ग्रन्थों में प्रस्तुत किये गये हैं उन पर विचार करना भी आवश्यक है। सामान्यतः प्राकृत की अन्तिम अपभ्रंश-अवस्था से ही हिन्दी साहित्य का आविर्भाव स्वीकार किया जाता है। उस समय अपभ्रंश के कई रूप थे और उनमें सातवीं-आठवीं शताब्दी से ही पद्य-रचना प्रारम्भ हो गयी थी।

साहित्य की दृष्टि से पद्यबद्ध जो रचनाएँ मिलती हैं वे दोहा रूप में ही हैं और उनके विषय, धर्म, नीति, उपदेश आदि प्रमुख हैं। राजाश्रित कवि और चारण नीति, शृंगार, शौर्य, पराक्रम आदि के वर्णन से अपनी साहित्य-रुचि का परिचय दिया करते थे। यह रचना-परम्परा आगे चलकर शौरसेनी अपभ्रंश या 'प्राकृताभास हिन्दी' में कई वर्षों तक चलती रही। पुरानी अपभ्रंश भाषा और बोलचाल की देशी भाषा का प्रयोग निरन्तर बढ़ता गया। इस भाषा को विद्यापति ने देसी भाषा कहा है, किन्तु यह निर्णय करना सरल नहीं है कि हिन्दी शब्द का प्रयोग इस भाषा के लिए कब और किस देश में प्रारम्भ हुआ। हाँ, इतना अवश्य कहा जा सकता है कि प्रारम्भ में हिन्दी शब्द का प्रयोग विदेशी मुसलमानों ने किया था। इस शब्द से उनका तात्पर्य 'भारतीय भाषा' का था।


Saturday 21 April 2018

जेल प्रहरी साल्व्ड पेपर सामान्य हिंदी

April 21, 2018 0



The Madhya Pradesh Professional Examination Board Jail Prahari / Van Rakshak Recruitment Exam 2017 was conducted on 28 July 2017. The solved question paper provided here covers all segments namely General EnglishGeneral ScienceGeneral Knowledge, General Hindi and General Maths. solve the questions now and be better prepared for upcoming government exams 2017-18.

General Hindi Solved Paper
1. 'तमस' का विलोम शब्द है– 
(a) संवेग (b) आलोक (c) जुगनू (d) अमित (Ans : b)

2. 'राय' शब्द है– 
(a) संकर (b) तत्सम (c) तद्भव (d) देशज (Ans : c)

3. 'ग्रहण' शब्द का अर्थ नहीं है? 
(a) अर्थबोध (b) राहुकौशल (c) स्वीकार(d) पकड़ लेना (Ans : b)

4. ''तुम तुरन्त कक्षा में जाकर छात्रों को शान्त करो'', वाक्य है– 
(a) आज्ञासूचक वाक्य (b) इच्छासूचक वाक्य (c) विधानवाचक वाक्य (d) संकेतार्थक वाक्य (Ans : a)

5. 'मनस्ताप' में सन्धि है– 
(a) गुण स्वर सन्धि (b) यण स्वर सन्धि (c) व्यंजन सन्धि (d) विसर्ग सन्धि (Ans : d)

6. ''आज वहाँ जाना ही है'', वाक्य है– 
(a) स्थानबोधक संरचना (b) विनम्रतासूचक संरचना (c) दिशाबोधक संरचना (d) विधिसूचक संरचना (Ans : a)

7. 'चतुराई' शब्द में प्रत्यय है– 
(a) राई (b) आई (c) तुराई (d) उराई (Ans : b)

8. 'आमरण' पद में समास है– 
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) कर्मधारय (d) द्वन्द्व (Ans : a)

9. ''जल बिच मीन पियासी रे, मोह सुनि-सुनि आवै हाँसी रे'' पंक्ति में है– 
(a) उपमा अलंकार (b) अन्योक्ति अलंकार (c) विशेषोक्ति अलंकार (d) अतिश्योक्ति अलंकार (Ans : b)

10. 'अब-तब होना' मुहावरे का आशय है– 
(a) आज-कल करना (b) टालमटोल करना (c) बहाना करना (d) मरणासन्न होना (Ans : d)

11. 'Archive' का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है– 
(a) अभिलेखागार (b) दक्षता (c) स्थापत्य (d) आदिम (Ans : a)

12. 'पर्वत' शब्द का पर्यायवाची है– 
(a) गिरि (b) नग (c) अद्रि (d) ये सभी (Ans : d)

13. 'खण्डवा' जिले में बोली जाने वाली प्रमुख बोली है– 
(a) निमाड़ी (b) बुन्देली (c) बघेली (d) मालवी (Ans : a)

14. मालवी बोली आती है– 
(a) पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत (b) बिहारी हिन्दी के अन्तर्गत 
(c) राजस्थानी हिन्दी के अन्तर्गत (d) पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत (Ans : c)

15. मध्य प्रदेश से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है– 
(a) रचना (b) प्रभात, पुँज (c) अर्गला (d) तद्भव (Ans : a)

16. हजारीप्रसाद द्विवेदी की कृति है– 
(a) तितली (b) रतिनाथ की चाची (c) बिल्लेसुर बकरिहा (d) अनामदास का पोथा (Ans : d)

17. निम्नलिखित में विलोम शब्द-युग्म नहीं है– 
(a) शान्त-क्षुब्ध (b) रुदन-हास्य (c) मोक्ष-बन्धन (d) दिन-सुदिन (Ans : d)

18. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है– 
(a) वह शायद अवश्य आएगा। (b) नेताजी मंच पर से बोला। 
(c) सम्प्रति वह हवलदार है। (d) अचानक उसके सीने पर दर्द हुआ। (Ans : c)

19. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है– 
(a) कन्हय्या (b) चिह्न (c) ज्येष्ठ (d) छत्रिय (Ans : c)

20. निम्नलिखित में समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द-युग्म नहीं है– 
(a) वाद-वाद्य (b) रत-रति (c) रोम-रोम (d) रेचक-रोचक (Ans : c)




Saturday 7 April 2018

सामान्य हिन्दी for your upcoming exam like UPPSC, RO, ARO, other competitive exam

April 07, 2018 0

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की प्रतियोगी परीक्षाओं में यहाँ से प्रश्न अवश्य पुछा जाता है| दोस्तों जो छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं ओ सभी इस Notes को डाउनलोड कर के एक बार अवश्य पढने और इसे अच्छे से याद करें| आप सभी इस PDF Notes को नीचे बटन पर क्लिक कर के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

विषय–सूची


• भाषा, बोली, व्याकरण।

• भाषा और व्याकरण मेँ सम्बन्ध।

• व्याकरण के भेद।
• लिपि व साहित्य।






• स्वर व उनके भेद।

• व्यंजन व उनके भेद।

• हिन्दी शब्द-कोश मेँ शब्द-क्रम।






• शब्दभेद- तत्सम, तद्भव, देशज व विदेशी।

• रूढ़, यौगिक व यौगरूढ़ शब्द।

• शब्द-शक्तियाँ।






• संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-वाच्य, अव्यय।

• पद-परिचय।







• वाक्य के तत्व व अंग।

• वाक्य के भेद- सरल, मिश्र व संयुक्त वाक्य।

• वाक्य-विश्लेषण।
• पदबन्ध।
• पदक्रम।
• विराम-चिह्न।
• कारक-चिह्न।
• काल-विचार।






• लिंग निर्धारण सम्बन्धी नियम।

• वचन- पहचान व नियम।







• शुद्ध वर्तनी के नियम।

• हिन्दी मेँ अशुद्धियों के प्रमुख प्रकार।

• वाक्य-रचना सम्बन्धी अशुद्धियाँ एवं सुधार।
• सामान्य अशुद्धि किये जाने वाले प्रमुख शब्द।






• उपसर्ग व प्रत्यय।

• सन्धि व समास।







• पर्यायवाची शब्द।

• विलोम शब्द।

• युग्म शब्द।
• एकार्थक शब्द।
• अनेकार्थक शब्द।
• पशु-पक्षियोँ व जड़ पदार्थोँ की विशेष ध्वनियाँ या क्रियाएँ।







• अनेक शब्दों के समानार्थी एक शब्द का प्रयोग।







• मुहावरे व उनका अर्थ।

• लोकोक्तियाँ व उनका अर्थ।







• प्रसिद्ध राजस्थानी कहावतेँ व उनका अर्थ।







• प्रशासनिक शब्दावली।




Friday 16 February 2018

सामान्य हिन्दी व्याकरण डाउनलोड

February 16, 2018 0

सामान्य हिन्दी व्याकरण डाउनलोड

Hi friends, एजुकेशनल ब्लॉग https://examgk24.blogspot.in/ पर आपका स्वागत है | सामान्य हिंदी व्याकरण  आजकल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है तो मैंने सोचा की क्यों न एक सामान्य हिन्दी व्याकरण का ebook बनाया जाये और उसे डाउनलोड करने के लिए अपने ब्लॉग पर डाला जाये |  तो इसी लिए मैंने सामान्य हिंदी व्याकरण का ebook pdf में बनाया है | जिसे आप free download कर सकते हैं |
टैग्स – हिंदी व्याकरण अभ्यास व्याकरण के कितने भेद होते हैं हिन्दी व्याकरण किताब व्याकरण किसे कहते है हिंदी ग्रामर बुक हिंदी व्याकरण class 10 हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान हिंदी व्याकरण प्रश्न |

हिंदी व्याकरण क्या है ?

विकिपीडिआ के अनुसार, “‘हिंदी व्याकरण‘, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है। यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें हिंदी के सभी स्वरूपों का चार खंडों के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है; यथा- वर्ण विचार के अंतर्गत ध्वनि और वर्ण तथा शब्द विचार के अंतर्गत शब्द के विविध पक्षों संबंधी नियमों और वाक्य विचार के अंतर्गत वाक्य संबंधी विभिन्न स्थितियों एवं छंद विचार में साहित्यिक रचनाओं के शिल्पगत पक्षों पर विचार किया गया है।
तथा भारत डिस्कवरी के अनुसार, “जिस विद्या से किसी भाषा के बोलने तथा लिखने के नियमों की व्यवस्थित पद्धति का ज्ञान होता है, उसे ‘व्याकरण‘ कहते हैं। व्याकरण वह विधा है, जिसके द्वारा किसी भाषा का शुद्ध बोलना या लिखना जाना जाता है। व्याकरण भाषा की व्यवस्था को बनाये रखने का काम करते हैं। व्याकरण, भाषा के शुद्ध एवं अशुद्ध प्रयोगों पर ध्यान देता है। प्रत्येक भाषा के अपने नियम होते हैं, उस भाषा का व्याकरण भाषा को शुद्ध लिखना व बोलना सिखाता है।

सामान्य हिन्दी व्याकरण डाउनलोड

इस सामान्य हिन्दी व्याकरण में सोरठा, चौपाई , छंद , रस , अलंकार , अनुभाव – विभाव , वर्ण विचार , शब्द भेद तथा हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अवयव दिए गए हैं | इस पीडीऍफ़ फाइल का मुख्य श्रोत विकिबुक्स है | तथा इस हिंदी व्याकरण का download size केवल 584 KB है |
यह हिंदी व्याकरण ebook लगभग हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है | अगर आपको यह सामान्य हिंदी ईबुक पसंद आये तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें | तथा इस हिंदी व्याकरण के बारे में कमेंट जरूर करने की यह ebook pdf आपको कैसा लगा |
टैग्स – हिंदी व्याकरण अभ्यास व्याकरण के कितने भेद होते हैं हिन्दी व्याकरण किताब व्याकरण किसे कहते है हिंदी ग्रामर बुक हिंदी व्याकरण class 10 हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान हिंदी व्याकरण प्रश्न


 











 इस हिंदी व्याकरण को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

enchanted pool